5 लाख करोड़ का हुआ नेशनल स्टॉक, क्या BSE का भी रिकॉर्ड तोड़ेगा NSE?

5 लाख करोड़ का हुआ नेशनल स्टॉक, क्या BSE का भी रिकॉर्ड तोड़ेगा NSE?

जब-जब IPO मार्केट में हलचल होने लगती है. तब-तब भारतीय शेयर मार्केट में भी रौनक आने लगती है. ऐसा सभी आईपीओ के साथ नहीं होता है. लेकिन कुछ होते हैं, जिनके आने की सुगबुगाहट से ही मार्केट को बूस्टर डोज मिलने की उम्मीद होती है.

पहले ऐसा बीएसई के आईपीओ के समय पर हुआ था. अब वही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इश्यू के आने की खबर पर हो रहा है. NSE का आईपीओ अभी मार्केट में नहीं ओपन हुआ है. लेकिन उसका वैल्यूएशन 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर यह ट्रेंड ऐसे ही रहा तो, यह बीएसई का भी रिकॉर्ड तोड़ देगा.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का आईपीओ जब आया और लिस्ट हुआ. तब उसके शेयर 5,000 रुपये तक पहुंच गए थे. हालांकि, बाद में स्टॉक स्प्लिट होने के चलते शेयर 25,00 रुपये पर आ गए. वैसा ही कुछ निवेशकों को एनएसई के साथ भी लग रहा है. अगर इसका वैल्यूएशन ऐसे ही बढ़ता रहा तो यह इंडियन आईपीओ मार्केट का सबसे बड़ा इश्यू भी साबित हो सकता है. बीएसई का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है.

लगातार बढ़ रहा है वैल्यूएशन

NSE का वैल्यूएशन अनलिस्टेड मार्केट में लगातार बढ़ रहा है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, NSE का वैल्यूएशन अभी 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार गया है, जो कि पिछले चार महीनों में लगातार बढ़ रहा है. सितंबर में पहले ही इसका वैल्यूएशन $36 बिलियन हो गया था. जो अब 56 बिलियन डॉलर यानी 5 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है.

अमेरिकी एक्सचेंज से बड़ा आईपीओ

अगर NSE का वैल्यूएशन बढ़ता रहा तो, यह अमेरिकी एक्सचेंज से भी ऊपर निकल जाएगा. ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, अगर NSE 5 लाख करोड़ की वैल्यूएशन के साथ लिस्ट होता है, तो वह नैस्डैक Inc से भी ऊपर चला जाएगा.

10 सालों से अटका है आईपीओ

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का आईपीओ पिछले 10 सालों से अटका हुआ है. सेबी ने अभी तक इसको इश्यू लाने की अनुमति नहीं दी है. असल में NSE पर कुछ हाई-स्पीड ट्रेडर्स को सपोर्ट करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद इसे कैपिटल मार्केट से 6 महीनों के लिए सेबी ने बैन कर दिया था. हालांकि, उस मामले के निपटारे की संभावनाओं के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आईपीओ लाने की खबरें और तेज हो गईं हैं.

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ कांग्रेस : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस जारी, तो इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाला








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments