मवेशियों की क्रूरता से तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मवेशियों की क्रूरता से तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

रायगढ़ :  कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में मवेशियों की क्रूरता से तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई 27 मई की शाम उस समय हुई जब स्थानीय युवक जतिन सारस्वत दानीपारा रायगढ़ ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग मवेशियों को डंडों से पीटते हुए बूचड़खाने की ओर ले जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलने पर जतिन सारस्वत अपने साथियों के साथ ग्राम कलमी के रेलवे फाटक के पास पहुंचा, जहां उसने तीन व्यक्तियों को छह मवेशियों को बेरहमी से मारते हुए हांकते देखा। आरोपियों को रंगेहाथ पकड़कर कोतरारोड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों—मोहन राम (45), विंध्वेश्वर राम (50) और सजन साय (50), तीनों निवासी ग्राम काडरो, थाना बागबहार, जिला जशपुर—को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता और मवेशी तस्करी के आरोप में अपराध क्रमांक 236/2025 के तहत धारा 6 और 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के अंतर्गत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 30,000 रुपये कीमत के छह मवेशी भी जब्त किए हैं। अगली सुबह तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में पशु तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार एवं हमराह स्टाफ कार्यवाही में शामिल रहे।

ये भी पढ़े : रेलवे अफसर ने नर्स को बनाया हवस का शिकार,आरोपी गिरफ्तार  









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments