रायपुर: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। सबसे अहम बात ये है कि रिक्त पदों अभ्यर्थियों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा यानि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 149 पदों पर होनी है, जिसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के 53 पद हैं। वहीं अन्य दूसरे पदों पर भर्ती होनी है, जिसके बाद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के लिए 4 जून 2025 का दिन तय किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में एमबीबीएस/एमएससी के साथ शासकीय से मान्यता प्राप्त संस्था से आईसीएमआर द्वारा प्रयोगशाला के रूप से कम से कम 01 वर्ष का माइक्रोबायोलॉजी शोध के साथ मॉलिक्यूलर लैब का कार्य अनुभव अथवा एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी) के साथ शासकीय से मान्यता प्राप्त संस्था से आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित प्रयोगशाला के रूप से कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव /
उपयुक्त कार्यानुभव से यदि चिकित्सकीय महाविद्यालय / स्वास्थ्य संस्थान में शासकीय मान्यता प्राप्त माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मॉलिक्यूलर अथवा रिसर्च में 01 वर्ष का अनुभव आवश्यक होगा।
ये भी पढ़े : रेलवे अफसर ने नर्स को बनाया हवस का शिकार,आरोपी गिरफ्तार
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments