रायगढ़-सारंगढ़-सरायपाली एनएच को लेकर मुख्यमंत्री साय  ने कसा तंज

रायगढ़-सारंगढ़-सरायपाली एनएच को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कसा तंज

रायगढ़ : सुशासन तिहार के तहत रायगढ़ पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने रायगढ़-सारंगढ़-सरायपाली एनएच को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस सडक़ की तारीफ उनको दिल्ली में करनी पड़ेगी। रायगढ़ से सरायपाली तक बन रही टूलेन एनएच 153 अब तक के सबसे लंबे चलने वाले प्रोजेक्ट में गिना जा रहा है। अफसरों की लापरवाही और ठेका कंपनी की मनमानी के कारण सडक़ दस साल में भी पूरी नहीं बन सकी है। तीन ठेका कंपनियां भी इसे पूरा करने में नाकाम रहीं। करीब 86 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट का ठेका एरा इंफ्रा ने लिया था, लेकिन कंपनी दिवालिया हुई तो काम भी अटक गया।

ठेका सबलेट किया गया, लेकिन नई कंपनी जेएस ग्रोवर कंस्ट्रक्शन भी काम पूरा नहीं कर सकी और भाग गई। 328 करोड़ में पूरे रोड का टेंडर दिया गया था। रोड निर्माण में कई तकनीकी खामियां हैं, जिन्हें देखने के बावजूद पेमेंट किया जाता रहा। अब इस रोड को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी नाराज हो गए हैं। मंगलवार को कनकबीरा और रायगढ़ के समाधान शिविर में उनको शामिल होना था। कनकबीरा से उनको हेलीकॉप्टर में ही रायगढ़ आना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण बाई रोड ही आना पड़ा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

वे कनकबीरा, दानसरा, चंद्रपुर होते हुए रायगढ़ पहुंचे। इसके बाद समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि इस रोड की तारीफ अब उनको दिल्ली में करनी पड़ेगी। जगह-जगह सडक़ में दरारें आ चुकी हैं, जिस पर सीएम की नजर पड़ी। रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण किया गया, उसी वजह से दरारें आ गई हैं। दानसरा से बड़े भंडार के बीच ज्यादा दरारें हैं। कई जगहों पर कांक्रीट भी उखड़ चुका है। बैठक मेें सीएम के तंज कसने पर कई अफसर बगलें झांकते नजर आए।

बैलेंस वर्क के लिए 357 करोड़

इस एनएच में बैलेंस वर्क को पूरा करने के लिए सडक़, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 24-25 के लिए करीब 261 करोड़ की मंजूरी दी है। रायगढ़ से दानसरा के बीच 45 किमी रोड के लिए 163 करोड़, चंद्रपुर बायपास 6 किमी रोड और पुल निर्माण के लिए 98 करोड़ और गोमर्डा अभ्यारण्य से लेकर सरायपाली तक 96 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है। एक हिस्से का टेंडर हो चुका है, लेकिन ठेकेदार काम नहीं कर रहा है। बचे काम के लिए ही करीब 357 करोड़ की मंजूरी दी जा चुकी है जबकि कंप्लीट टेंडर ही 328 करोड़ का था।

ये भी पढ़े : रोज नींबू पानी पीने से मिलेंगे कई कमाल के फायदे









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments