काजोल की मां का नया पोस्टर रिलीज,इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

काजोल की मां का नया पोस्टर रिलीज,इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

अभिनेत्री काजोल की अगली फिल्म 'मां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वह अपनी बेटी को राक्षसों से बचाती नजर आ रही हैं। फिल्म 'मां' से काजोल हॉरर फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर काफी दमदार है। इसकी शुरुआत काजोल से होती है, जबकि उनकी बेटी पीछे बैठी होती है। बाद में, मां और बेटी एक अनजान जगह पर पहुंचती हैं, जहां उनका सामना एक असहज स्थिति से होता है। जहां 'शैतान' में हमने अजय को अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी को आर माधवन से बचाते हुए देखा था, वहीं यहां काजोल अपनी बेटी को एक पेड़ पर रहने वाले अज्ञात राक्षस से बचाती नजर आ रही हैं।

फिल्म में कौन-कौन है:- फिल्म 'मां' में काजोल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से काजोल तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनके अलावा फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह और सूर्य शिखा दास हैं। हाल ही में काजोल ने कहा था कि फिल्म में उनका किरदार सबसे जबरदस्त होगा। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले काजोल ने 28 जून को लिखा था, 'जब एक मां टूट जाती है, तो एक देवी का जन्म होता है।'

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

फिल्म से जुड़ी अहम बातें:- काजोल की यह फिल्म एक हॉरर, सुपरनैचुरल ड्रामा है। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स ने किया है। फिल्म मां 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिंदी के अलावा यह फिल्म तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में भी रिलीज होगी।

फिल्म को शैतान से जोड़ा जा रहा है:- फिल्म मां को 'शैतान' से जोड़ा जा रहा है। आर माधवन ने फिल्म 'शैतान' में निगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म में भी आर माधवन निगेटिव रोल में हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने भी कहा है कि इस फिल्म को 'शैतान' से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

ये भी पढ़े : रोज नींबू पानी पीने से मिलेंगे कई कमाल के फायदे









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments