खाद्य मंत्री के  मुख्य अतिथ्य  में ग्राम अंधियारखोर में नवागढ़ का अंतिम समाधान शिविर संपन्न

खाद्य मंत्री के मुख्य अतिथ्य में ग्राम अंधियारखोर में नवागढ़ का अंतिम समाधान शिविर संपन्न

बेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ सहित जिला बेमेतरा में सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण में समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई 2025 से कलस्टर वार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में किया किया जा रहा है ।बेमेतरा टेकेश्वर दुबे। नवागढ़ विकासखंड की बात करें तो आज गुरुवार को इस विकासखंड का ग्राम पंचायत अंधियारखोर में अंतिम समाधान शिविर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ । कलस्टर अंधियारखोर में 18 ग्राम पंचायत जिसमे अंधियारखोर, सिवनी, हाथाडाडू, जुनाडाडू, खपरी एन, नांदल, घठोली, बरबसपुर,जेवरा एन, मक्खनपुर, बहरबोड, नेउर, रूसें, गोपालमैना, तोरा, दुरासेमरिया, खैरी, समेसर गांव के ग्रामीण शामिल हुए ।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । मंच पर अध्यक्ष, जनपद नवागढ़ खोरबहरा राम साहू, अजय साहू, सहित, पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों की योजनाओं में राशन कार्ड, नोनी सुरक्षा पासबुक, आयुष्मान ‘वय वंदना’ कार्ड, महिला-बाल विकास योजनाओं के प्रमाण पत्र, पोषण किट,आदि हितग्राहियों को वितरित किए गए।उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया,गर्वभती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण पोष्टिक किट का वितरण किया ।इन ग्रामों के लोगों ने सुशासन तिहार- 2025 अंतर्गत बीते 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक समाधान पेटी और ऑन लाइन प्राप्त 5469 आवेदनों पर की गई कार्रवाई को संबंधित अधिकारियों ने पढ़कर बताया । साथ ही विभागीय योजनाएं भी साझा की । इसके अलावा विभिन्न विभागों की सरकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया ।नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभी समाधान शिविरों में खाद्य मंत्री श्री बघेल उपस्थित रहे । उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं , माँग व शिकायत भी सुनी और उनका निराकरण भी कराया ।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया और बताया कि सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ, जिसमें जिलेभर से 1,40,780 आवेदन समाधान पेटियों के माध्यम से प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया सबसे ज़्यादा आवेदन प्रधानमंत्री आवास से संबंधित है । शिकायत संबंधी 3 हज़ार है । उन्होंने बताया की अधिकांश आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया है ।

ये भी पढ़े : वनमंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों को दी 1करोड़ 16 की सौगात, किये विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिजन

मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों द्वारा राशन कार्ड, नोनी सुरक्षा पासबुक, आयुष्मान ‘वय वंदना’ कार्ड, महिला-बाल विकास योजनाओं के प्रमाण पत्र, पोषण किट,आदि हितग्राहियों को वितरित किए गए। बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चल रहे सुशासन तिहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान “सरकार आपके द्वार” की भावना को साकार कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक संबल, तथा 18 लाख आवासों की स्वीकृति जैसी योजनाएं जनकल्याण को समर्पित हैं। उन्होंने कहा छोटी छोटी समस्याओं ,मांग व शिकायत संबंधी निराकरण के लिए आवेदनकर्ता को दप्तरोंके चक्कर नहीं काटने होंगे । स्वयं अधिकारी आवेदनों के संबंध में स्वय शिविर में जानकारी दे रहे है । यानी समाधान शिविर ने बदली प्रशासनिक तस्वीर बदल गयी है । हर ग़रीब का सरकारी योजना का लाभ दिलाना सरकार का काम है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसे पूरा कर रहे है ।उन्होंने कहा कि हाल ही जिले में ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। आने वाले महीने में और पंचायतों में इनकी स्थापना की जाएगी और जल्द ही सभी पंचायतों में इन सुविधा केन्द्रों की स्थापना होगी। इन केन्द्रों में हितग्राही महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं की राशि का आहरण कर सकेंगे और आय, जाति प्रमाण पत्र आदि बनवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भूमि के पंजीयन में अनेक रिफॉर्म किए गए हैं। अब रजिस्ट्री करते ही नामांतरण का काम हो जाएगा ये बहुत बड़ा रिफॉर्म है। रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाया गया है।मंत्री की अपील मंच से मंत्री दयालदास बघेल ने क्षेत्र के किसानों से अपील की कि गर्मी के मौसम में जल संकट को देखते हुए धान की बजाय कम पानी वाली फसलें जैसे चना, गेहूँ, और दलहन बोएँ। साथ ही, पंच-सरपंचों को कहा कि ज़रूरत पड़ने पर पानी टैंकर के माध्यम से मोहल्लों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments