खरोरा मे फिर हुआ लाखों का चोरी:पिता के देहांत में बेटी गई परिवार के साथ गई थी मायका इधर घर में चोरो ने बोला धावा

खरोरा मे फिर हुआ लाखों का चोरी:पिता के देहांत में बेटी गई परिवार के साथ गई थी मायका इधर घर में चोरो ने बोला धावा

खरोरा : खरोरा वार्ड क्र 08 खरोरा निवासी प्रार्थी महिला अपने पिता देहांत के सुचना के बाद पुत्र भिखमचंद सोनी, बहू प्रियंका सोनी एवं तीनो बच्चों के साथ अपनी मायका दुर्ग गिरधारी नगर गए थे 23/05/25 के सुबह 08:00 बजे घर में पानी डालने का कार्य करने वाले नरेन्द्र मानिकपुरी की पत्नी ने बताया कि आपके घर का ताला खुला है तो मैं बोली चाबी आपको दिये है अंदर जाकर देखो कहने पर वह जाकर देखी और बतायी कि घर का सामान बिखरा हुआ है आलमारी टूटा हुआ है ऐसा लगता है कि तुम्हारे घर चोरी हो गया है कहने पर में दुर्ग से अपने घर आकर देखी तो वास्तव में घर के बाहर का बडा गेट का ताला लगा था अंदर का सब दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखी मेरे बेटा भिखमचंद के कमरा का ताला भी टूटा एवं खुला हुआ था पुरा सामान को देखी तो आलमारी में रखे सोने का 01 नग अंगुठी, 01 जोडी सोने का झुमका, 02 नग सोने कान की खुंटी, बच्चा का 03 नग सोने की लाकेट, 03 जोडी चांदी के पायल, 01 जोडी बच्चा का पायल चांदी का, 05 जोडी चांदी बिछिया, 01 करधन चांदी का, 01 नग चांदी का ब्रेसलेट पुरानी इस्तेमाली किमती 90,000/रू को दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर मेरे घर का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। चोरी होने के संबंध में उषा सेन, उतरा साहू, बहू प्रियंका सोनी, देवर अनिल सोनी को बतायी हूं। रिपोर्ट करती हूँ, कार्यवाही की जावे खरोरा थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी से लोग डरे हुए हैं इस मामले में खरोरा थाना द्वारा बीएनएस 331,305 दर्ज कर पतातलासी किया जा रहा है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments