Raipur News : शिवा ऑटो रिपेयरिंग सेन्टर से गांजा-अफीम और शराब की सप्लाई,दिनरात असामाजिक तत्वों का डेरा

Raipur News : शिवा ऑटो रिपेयरिंग सेन्टर से गांजा-अफीम और शराब की सप्लाई,दिनरात असामाजिक तत्वों का डेरा

रायपुर :  शिवा ऑटो रिपेयरिंग सेन्टर से गांजा-अफीम और शराब की सप्लाई हो रही है, वहां दिनरात असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है, गुजरने वाली महिलाएं और लड़कियां रोजाना छेड़छाड़ का शिकार हो रहे है, मोहल्ले में चोरी की वारदातें बढ़ गई है, मोहल्ले के लोग अपनी गाड़ियां घर के सामने खड़े करते है, इस दौरान रात के समय पेट्रोल-डीजल की भी चोरी हो रही है, पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

यहां के निवासियों ने बताया कि रामकृष्ण हॉस्टल प्रियदर्शनी नगर रोड जहां पर दुकान है, आशा मस्जिद के पास शाहरुख रहता था जो अब नहीं रहा उसका भतीजा साबिर नावेद वहां नशा बेचने लगा है मस्जिद के पास ही रहता हैं और शिवा ऑटो रिपेयरिंग का काम करता है, 7 गुर्गे भी रखे है जो स्कूली बच्चों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते है। चाचा शाहरुख के निधन के बाद साबिर नावेद पूरी तरह से अपराधी गतिविधि में लिप्त हो गया है, शिवा ऑटो वाला भोला और छबि के साथ मिलकर अवैध कारोबार कर रहे है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

वल्लभनगर के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की है, असामाजिको तत्वों की हरकतों से तंग आ चुके हैं, मोहल्ले में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। अपने शिकायत में लोगों ने बताया कि शिवा ऑटो रिपेयरिंग सेन्टर में अवैध धंधे कराए जाने के चलते मोहल्ले में अशांति फ़ैल गई है, हम सभी असुरक्षित महसूस कर रहे है, नशे का धंधा करने वाले बदमाश जबरन मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे है। फ़िलहाल पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा सेक्स बाजार

बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्पा सेंटरों में दबिश दी थी, जहाँ मसाज के आड़ में सेक्स परोसने का व्यापार हो रहा था, पुलिस ने इस मामले में स्पा सेंटरों के मालिक और मैनेजरों पर शिकंजा कसा है, फरार महिला दलाल की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसएसपी के निर्देश के बाद राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है।

ये भी पढ़े : अपने ही देश के कानूनी पेंच में उलझ गया ट्रंप का टैरिफ वॉर








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments