12 लोगों से भरी माजदा वाहन खाई में गिरी, तीन की मौत, कई घायल

12 लोगों से भरी माजदा वाहन खाई में गिरी, तीन की मौत, कई घायल

खैरागढ़ : जिले के छिंदारी बांध के समीप एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। छुईखदान के समीप छिंदारी बांध के पास एक माजदा वहां खाई में गिर गया, जैसे मौके पर अपरा- तफरी मच गई, बताया जा रहा है कि यह माजदा राजनांदगांव से तेंदूपत्ता भरने के लिए निकली थी, जिसमें कुल 12 लोग सवार थे।

दुर्घटना के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है, वहीं अन्य तीन घायलों का इलाज छुईखदान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, दो लोग अभी भी वाहन में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया है, मजूदा वाहन राजनाद गांव के एक तेंदुपत्ता कारोबारी की बताई जा रही है, प्रारंभिक जांच के बाद वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है, इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

ये भी पढ़े : समाधान शिविर: सीएम साय ने तोंगपाल में 16 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments