जांजगीर-चांपा : मोबाइल और लूट की घटना में लापरवाही बरतने वाले एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित एएसआई का नाम नरेन्द्र डिक्सेना है। दरअसल, एक पीड़ित युवक मोबाइल व पैसे की लूट की शिकायत दर्ज कराने के लिए मुलमुला थाना पहुंचा था। थाने के सउनि नरेन्द्र डिक्सेना ने विधिसम्मत धराओं के तहत कार्रवाई न कर सामान्य मारपीट की धारा लगाकर अपराध पंजीबद्ध किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
इसकी शिकायत जब एसपी विजय कुमार पाण्डेय को हुई तो उन्होंने कार्रवाई करते हुये एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नीचे पढ़ें पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट, ''मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा मोबाईल एवं पैसे की लूट की घटना विवेचना अधिकारी सउनि नरेन्द्र डिक्सेना थाना मुलमुला को बताने के बावजूद भी उसके द्वारा विधिसम्मत धराओं के तहत कार्यवाही न कर समान्य मारपीट की धारा लगाकर अपराध पंजीबद्व कर कर्तब्य के लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा द्वारा आज दिनांक 30.05.2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।''
ये भी पढ़े : इस फिल्म में साथ दिखेंगे अक्षय-जॉन और वरुण,तिकड़ी मचाएगी धमाल
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments