प्रगति नगर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने निगम आयुक्त ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेंट

प्रगति नगर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने निगम आयुक्त ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेंट

रिसाली:  प्रगति नगर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने 72 घंटे का अल्टीमेंटम दिया है। अंतिम नोटिस कुल 76 लोगों को जारी किया गया। स्वतः नहीं हटाने पर निगम के अधिकारी बुलडोजर चलाऐंगे। इस कार्य में होने वाले खर्च को अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रगति नगर मुख्य मार्ग शुरूआती से अतिक्रमण की चपेट में है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नक्शे में सड़क की चैड़ाई 60 फीट है, किन्तु कही-कही सड़क 30 फीट या फिर 40 फीट में सिमट गई है। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर अततः नगर पालिक निगम रिसाली के तोड़ फोड़ विभाग के प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने अल्टीमेंटम अवधि समाप्त होने के बाद अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है। राजस्व विभाग ने कुल 76 लोगों को नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

उल्लेखनीय है कि रिसाली निगम ने इसके पूर्व दस्तावेज परीक्षण कराने 70 से भी अधिक नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद केवल 4 लोगों ने नक्शा और रजिस्ट्री की छायाप्रति परीक्षण के लिए जमा कराया है। वहीं शेष ने दस्तावेज परीक्षण कराने रूचि नहीं दिखाई।

अतिक्रमणकारी अगर स्वतः कब्जा नहीं हटाता तो निगम अमला कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई में खर्च होने वाली राशि नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 307 एवं 321, 322 तहत अतिक्रमणकारी से वसूल की जाएगी।मैत्री गार्डन चौक के निकट सड़क की जमीन पर तीन दुकान का निर्माण किया गया है। नोटिस के बाद भी दुकान को नहीं हटाया गया। तीनों दुकान को पुलिस की मौजूदगी में निगम कर्मी खाली कराने के बाद ध्वस्त करेंगे।

ये भी पढ़े : डुमरतराई क्षेत्र स्थित औषधि वाटिका में 27 लाख रुपये की नगदी चोरी मामलें में आरोप‍ित गिरफ्तार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments