बांग्लादेशियों पर लगातार कार्रवाई जारी : बांग्लादेशी महिलाओं से देह व्यापार कराती थी यह महिला,गिरफ्तार

बांग्लादेशियों पर लगातार कार्रवाई जारी : बांग्लादेशी महिलाओं से देह व्यापार कराती थी यह महिला,गिरफ्तार

दुर्ग:  दुर्ग जिले में अवैध रूप से छिप कर रहने रहने वाले बांग्लादेशियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में अब तक गिरफ्तार हुए पांच लोगों के बाद आज फिर दुर्ग पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।इनमें एक महिला वह है जिस पर पिछले दिनों पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। आरोपी महिला शशि उपाध्याय इन बांग्लादेशी महिलाओं को संरक्षण देती थी। और उनसे देह व्यापार भी कराती थी।

सपना शर्मा उर्फ शायना नूर और खुशबू बेगम दोनों ही बांग्लादेशी

 वहीं पिछले दिनों मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर से गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला सपना शर्मा उर्फ शायना नूर के पति अभय शर्मा को भी चरोदा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। इन दोनों आरोपियों को पता था कि सपना शर्मा उर्फ शायना नूर और खुशबू बेगम दोनों ही बांग्लादेशी थे और उन्होंने यह जानते हुए पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। जिसकी वजह से आज इन पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा के मामले में अवैध प्रवासियों को संरक्षण देने वालों को भी आरोपी बनाया जा रहा है। इसी वजह से आज यह पूरी कार्रवाई की गई। बता दें कि दुर्ग पुलिस द्वारा एसटीएफ गठन कर लगातार अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते अलग-अलग क्षेत्र में सर्चिंग के साथ-साथ संदिग्ध लोगों के फिंगरप्रिंट भी लिए जा रहे हैं। वही अब तक पकड़े गए पांच बांग्लादेशियों के साथ-साथ उनका संरक्षण देने और मकान किराए पर देने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : भाजपा और कांग्रेस भिड़े : सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर जयराम की टिप्पणी को लेकर छिड़ा विवाद









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments