दुर्ग जिले के निकुम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा 19 जून से

दुर्ग जिले के निकुम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा 19 जून से

दुर्ग :  जिले के ग्राम निकुम में 19 जून गुरुवार से 23 जून तक पांच दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले कथा स्थल स्व. पुकेश्वर सिंह भारदीय कॉलेज निकुम के सामने बड़े मैदान में कथा वाचन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक करेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

शिवमहापुराण आयोजक समिति प्रमुख व पूर्व जनपद सदस्य रुपेश देशमुख ने बताया कि कथा स्थल में मुरुम फिलिंग, साफ सफाई व तैयारी चल रही है, जिसमें तकरीबन तीन लाख से अधिक शिवभक्त श्रध्दालु गण वाटर फुरप पंडाल में कथा श्रवण करेंगे। वही पेयजल व भोजन भंडारा, सहित वाहनों के पांर्किंग, वाहनो के रुट की तैयारी चल रही है। वही निकुम के रेस्ट हाउस में पंडित प्रदीप मिश्रा की ठहरने की व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था सहित सभी तैयारी जोरो से चल रही है।

ग्राम निकुम के समस्त ग्रामवासी व महिलाएं तैयारी में जुटी है। वही अंचल के निकुम, खुरसुल, मोहदीपाठ, आमटी, खुर्सीपार, गोड़ेला, आलबरस, रुदा, खाड़ा, तिरगा, मासाभाठ सहित आसपास गांव के ग्रामवासी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पीडीएस सह गोदाम भवन का किया लोकार्पण










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments