रायगढ़ : ग्राम भाठनपाली में मंदिर को तोड़े जाने को लेकर हुए बुधवार को हुए विवाद में दोनों पक्षों ने कार्रवाई के लिए एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बुधवार को ग्राम भाठनपाली में बजरंगबली मंदिर तोड़े जाने को लेकर विवाद हुआ था। इस घटना को लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने जमकर बवाल मचाते हुए विरोध दर्ज कराया था। वहीं हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गांव केचर्च के उपर लगे क्रास को हटाकर वहां भगवा लहरा दिया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
इधर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दी गई है जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जुटमिल थाने में एक पक्ष के विरूद्ध बीएनएस की धारा 298, 324 तथा दूसरे पक्ष के विरूद्ध बीएनएस की धारा 191 (1), 191 (2), 192, 196 (1), 196 (2), 296 , 299, 302, 324, 351 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भाठनपाली निवासी निर्मल सारथी का मकान चर्च के सामने ही है तथा उसने स्वयं बजरंगबली जी का मंदिर बनवाया था। हालांकि मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो पाई थी। चूंकि, निर्मल ने अपना धर्म परिवर्तन लिया था लिहाजा अब वह मंदिर को घर के सामने से हटाना चाह रहा था। यही वजह है कि बुधवार को जेसीबी से उसके द्वारा मंदिर तोड़वाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और विरोध प्रकट किया। इस बीच बवाल इस कदर बढ़ा कि कुछ लोग चर्च पर चढ़ कर वहां लगे क्रास को तोड़ते हुए भगवा झण्डा लहरा दिया था जिसे पुलिस ने तत्काल हटवाया।
ये भी पढ़े : जांच प्रतिवेदन में सामने आया सच!18 लोगों को आवंटित हुई थी भूमि, बिना अनुमति बेची
क्या कहते र्हैं एसपी
ग्राम भाठनपाली में हुई घटना को लेकर दोनों पक्षों ने लिखित आवेदन दिया है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है और गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी रखी जा रही है।
– दिव्यांग पटेल, एसपी रायगढ़
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments