धन, वैभव, यश, प्रेम, सौंदर्य के कारक शुक्र ग्रह की महादशा जीवन में बहुत अहम होती है. शुक्र की महादशा 20 साल तक चलती है, यह जिसके लिए शुभ हो उसके वारे-न्यारे कर देती है.
ज्योतिष के अनुसार शुक्र की महादशा सबसे ज्यादा 20 साल तक चलती है. यह महादशा व्यक्ति के जीवन में सुख, वैभव, प्रेम, और सौंदर्य लाती है. जिसकी कुंडली में शुक्र उच्च का हो उसे पूरी दुनिया में शोहरत दिलाती है. उसे करोड़ों की दौलत देती है. वहीं शुक्र नीच का हो या कमजोर हो तो जातक की पूरी जिंदगी अभाव और संघर्षों में बीतती है. उसे इस महादशा के दौरान खुशियों के लिए तरसना पड़ता है. वृषभ और तुला राशि व लग्न के जातकों के लिए शुक्र की महादशा बहुत अच्छी होती है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
शुक्र की महादशा का फल
शुक्र की महादशा का शुभ प्रभाव - जिन लोगों की कुंडली में शुक्र शुभ होता है, वे शुक्र की महादशा के 20 साल में अपार दौलत-ऐश्वर्य और सुखी जीवन पाते हैं. उन्हें धन, वैभव, प्रेम, और सौंदर्य की प्राप्ति होती है. कह सकते हैं कि वे दुनिया का हर सुख-आनंद भोगते हैं.
शुक्र की महादशा का अशुभ प्रभाव - वहीं जिन लोगों की कुंडली में शुक्र अशुभ स्थिति में हो, तो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उसके जीवन में सुख-सुविधाएं नहीं होतीं, वह अभावों में जीता है. उसे छोटी-छोटी चीजों के लिए भी बहुत संघर्ष करना पड़ता है. उनकी लव लाइफ भी अच्छी नहीं रहती है.
ये भी पढ़े : निर्जला एकादशी व्रत में भूलकर भी ना करें ये गलतियां
शुक्र की महादशा के उपाय
यदि शुक्र की महादशा अशुभ फल दे तो ज्योतिष में बताए गए कुछ उपाय करके बुरे असर से राहत पाई जा सकती है.
- विशेषज्ञ की सलाह से हीरा या डायमंड धारण करें. हीरा पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
- हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें चावल की खीर का भोग लगाएं. कमल का फूल अर्पित करें. ऐसा करने से धन की देवी भी प्रसन्न होंगी और शुक्र ग्रह भी मजबूत होगा.
- "ॐ शुं शुक्राय नमः" मंत्र का जाप करें.
- उजले सफेद रंग के कपड़े पहनें, अपना घर-वर्कप्लेस साफ और व्यवस्थित रखें.
- संगीत, नृत्य, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में इन्वॉल्व रहें.



Comments