बेमेतरा में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन 3-4 जून को

बेमेतरा में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन 3-4 जून को

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  जिला प्रशासन एवं उद्यानिकी विभाग बेमेतरा के तत्वावधान में 3 से 4 जून 2025 को कृषि उपज मंडी प्रांगण, बेमेतरा में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आम की विभिन्न किस्मों, आम के पौधों और आम से बने व्यंजन एवं पेय पदार्थों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, आम के पौधों एवं फलों की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है।

सहायक संचालक उद्यानिकी हितेन्द्र मेश्राम ने बताया कि आम महोत्सव में जिले के कृषक अपने आम फलों और आम से बने व्यंजनों का निःशुल्क प्रदर्शन भी कर सकते हैं। आम महोत्सव के दौरान स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, स्वसहायता समूह की महिलाएं और जिले के नागरिक आम महोत्सव में प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं।*

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

प्रदर्शन हेतु संपर्क सूत्र:

• शिशिर ठाकुर (उद्यान अधीक्षक, बेमेतरा): 7828281733

• शिव कुमार दोहरे (उद्यान अधीक्षक, बेरला): 9977136115

• मनीषा भास्कर (प्रभारी उद्यान अधीक्षक): 8966080110

• विक्रम महिलांग (उद्यान अधीक्षक, नवागढ़): 7828724673

  यह आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। जिला प्रशासन ने जिले वासियों से इस आम महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments