आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज,ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को किया जाएगा सलाम

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज,ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को किया जाएगा सलाम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में होगा। इस सीजन में आईपीएल का एक नया चैंपियन मिलेगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमों ने आज तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। दोनों के बीच आईपीएल का ये 37वां मुकाबला होगा। इतिहास में खेले गए 36 मैचों में दोनों टीमों में जीत-हार का अनुपात 50-50 का रहा। दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीते है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

 15 साल में दूसरी बार हो रहा ऐसा

आईपीएल इतिहास के 15 साल में ये दूसरी बार होने जा रहा है कि दोनों आईपीएल फाइनलिस्ट टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता। इससे पहले साल 2016 में आरसीबी बनाम एसआरएच ने ये कारनामा किया था।

प्लेऑफ इतिहास

  1. RCB- 17 मैच- 7 जीत- 10 हारी (आरसीबी ने इतिहास में 3 बार फाइनल में प्रवेश किया- 2009,2011, 2016)
  2. PBKS- 6 मैच-2 जीती- 4 हारी (पंजाब ने 2008 और 2014 के बाद अब तीसरी बार टॉप 4 में जगह बनाई)

ये भी पढ़े : IPL 2025 Final में कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग XI

क्लोजिंग सेरेमनी होगी ऑपरेशन सिंदूर के नाम

आईपीएल 2025 फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रखी गई है। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को इनवाइट किया गया है। हालांकि, अब तक इनके सेरेमनी में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पूरे तिरंगे रंग की लाइट से सजाया जाएगा और सिंगर शंकर महादेवन अपनी आवाज से समा बांधते नजर आएंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments