बुधनी : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक शख्स मरा हुआ मुर्गा लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
बुधनी के नजदीकी ग्राम ई पीलीकरार निवासी असगर खान मरे हुए देसी मुर्गे को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा। जहां उसने घर के पास नाला बनाने की मांग की। बताया जा रहा है कि उसके घर के आसपास गांव का पानी इकठ्ठा हो जाता है, जिसमें जहरीले सांप, गोहरे पनप रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
सांप के डसने से मुर्गे की मौत
शुक्रवार को एक सांप ने उसके मुर्गे को डस लिया। कई बार सरपंच से कहने पर भी काम नहीं हो रहा है। यही वजह है कि असगर खान मुर्गा लेकर तहसील कार्यालय पहुंच गया। इधर सरपंच का कहना है कि जल्द ही ग्राम पंचायत की ओर से नाला बनवाए जाने का प्रस्ताव है। जल्द ही समस्या को हल किया जाएगा।
हर 15 दिन में मारते है सांप
मोहम्मद असगर ने बताया कि घर के पास नाला है, जिसकी वजह से पानी जमा हो जाता है। पानी की निकासी नहीं होने से बड़े बड़े सांप और गोह पनप रहे है। हर 15 दिन में एक सांप को मारते है। शुक्रवार को एक सांप ने मेरे मुर्गे को डस लिया, जिससे वह मर गया।
ये भी पढ़े : स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्यवाही,कर चोरी करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध
सरपंच से शिकायत के बाद तहसील कार्यालय पहुंचे
असगर ने कहा कि सरपंच से इसकी शिकायत की थी, उन्होंने समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है। लेकिन फिर भी दिल नहीं माना तो मरे हुए मुर्गे को लेकर तहसील कार्यालय गए, जहां नाला बनाने की मांग की है।
Comments