बेटे ने जमीन बटवारे की बात को लेकर पिता को बांस के डंण्डे से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुँचाकर की हत्या आरोपी गिरफ्तार

बेटे ने जमीन बटवारे की बात को लेकर पिता को बांस के डंण्डे से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुँचाकर की हत्या आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : 02 जून 2025 को प्रार्थी* पवन बंजारे उम्र 43 साल निवासी जगन्नाथपुर थाना साजा जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज 02 जून 2025 के सुबह 07:30 से 08:00 बजे के मध्य गुलाब जोशी के घर परछी के सामने खडा था उसी समय मीना राम जोशी अपने पिता गुलाब जोशी को तीन एकड जमीन में से डेढ एकड जमीन को खाने कमाने के लिए जमीन का हिस्सा मांगा तो गुलाब जोशी नहीं दुंगा कहकर मना किया, तो मनीराम जोशी कैसे जमीन का हिस्सा नहीं दोगे कहकर अपने हाथ में रखे बांस के डण्डा से जान से मारने की नियत से गुलाब जोशी के सिर,पीठ,सीना, दाहिना हाथ के कोहनी में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी हैं। कि रिपोर्ट पर थाना साजा में आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा विनय कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना साजा व थाना साजा स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी मीनाराम जोशी से पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने अपने हाथ में रखे बांस के डण्डा से अपने पिता गुलाब जोशी के सिर,पीठ,सीना, दाहिना हाथ के कोहनी व शरीर पर वार कर उसकी हत्या की।आरोपी के पेश करने से घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा एवं अन्य साक्ष्य बरामद कर जब्त किए गए।

आरोपी – मीनाराम जोशी पिता गुलाब जोशी उम्र 29 वर्ष, निवासी जगन्नाथपुर, थाना साजा जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज 03 जून 2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा हैं।

ये भी पढ़े : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत खण्डसरा में 15 दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ

कार्यवाही में सम्मिलित थाना साजा पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक संतोष ध्रुर्वे, बनवाली सोनकर, प्रधान आरक्षक पवन सिंह राजपूत, चंद्रशेखर, गौरी शंकर शर्मा, आरक्षक रामानुज जायसवाल, अमित सिंह, अर्जुन ध्रुर्वे, रामकुमार भारती, राजू यादव पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही सराहनीय रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments