रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिनांक 3 जून दिन मंगलवार रायपुर राजधानी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड की नियुक्त अध्यक्ष शालिनी राजपूत के पदभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हस्तशिल्प विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां की कलाकृतियां की मांग देश एवं विदेश तक है छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प उत्पादकों को बाजार में उपलब्ध कराना और हस्तशिल्पियों को उनके हुनर की उचित कीमत दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हस्तशिल्पियों को औजार उपकरण योजना के अंतर्गत पांच पांच हजार रुपए की अनुदान राशि का किया वितरण। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड की नियुक्त अध्यक्ष शालिनी राजपूत को बधाई शुभकामनाएं दी कहा कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड शिल्पकारों के बेहतरी के लिए कार्य करेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
Comments