Honda GoldWing का 50वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

Honda GoldWing का 50वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली:  होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी आइकॉनिक टूरिंग बाइक Honda GoldWing के 50 साल पूरे होने पर इसका एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। होंडा गोल्ड विंग 50th एनिवर्सरी एडिशन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसे नया कलर देने के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि नई गोल्ड विंग में क्या नए फीचर्स दिए गए हैं?

मिले ये नए फीचर्स?

Honda GoldWing को साल 1975 में पहली बार लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अभी तक इस लग्जरी टूरिंग बाइक ने दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी है। इसके 50 साल पूरे होने के मौके पर होंडा ने इसे एक नया लुक दिया है। इसे नया बोर्डो मेटैलिक रेड कलर दिया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। बाइक में और भी कई बदलाव किए गए हैं। इसमें since 1975 एनिमेशन वाला 7-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसके की-फॉब पर भी ‘50th Anniversary’ का ग्राफिक दिया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें वही पुराना 1883cc, फ्लैट-सिक्स, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 26.4 हॉर्सपावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है, जिसमें रिवर्स गियर भी शामिल है।

फीचर्स

इसे हमेशा से हाई-टेक फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस नए एडिशन में 7.0-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस बाइक में राइडर और पिलियन की सेफ्टी के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर सिस्टम, और चार राइडिंग मोड्स (टूर, स्पोर्ट, इकॉन, और रेन) के साथ ही एयरबैग भी दिए जाते है।

ये भी पढ़े : युवाओं की बहुप्रतीक्षित मांग,राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में शुरू होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

कितनी है कीमत?

Honda GoldWing 50th Anniversary Edition को भारत में 39.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह स्टैंडर्ड गोल्ड विंग टूर से 70 हजार रुपये ज्यादा है। हालांकि, स्टैंडर्ड गोल्ड विंग टूर की कीमत को पहले ही 39.70 लाख रुपये से घटाकर 39.20 लाख कर दिया गया है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, डिलीवरी जून 2025 से शुरू किया जाएगा।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments