सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम सीगीटाना घुनघुट्टा पुल के पास मोटरसाइकिल में सफर कर रहे एक युवक के गीर कर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविदास वल्द स्व रविदास जाति पनिका उम्र 41 साल साकिन ग्राम खोडरी थाना उदयपुर गांव के बबलू चौहान के साथ 3 जून दिन मंगलवार को मोटरसाइकिल पल्सर 150 NS में सवार होकर घरेलू काम से अम्बिकापुर जाने के लिए निकले थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
बबलू चौहान तेज एवं लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चला रहा था पीछे बैठे रविदास झटके से उछल कर सिर के बल गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मकतुल युवक के शव को लाकर देर शाम लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया। सूचना पर लखनपुर पुलिस मकतूल युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर 4 जून दिन बुधवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।



Comments