जानिए कब आयेगा Criminal Justice Season 4 का चौथा एपिसोड,सामने आया बड़ा अपडेट

जानिए कब आयेगा Criminal Justice Season 4 का चौथा एपिसोड,सामने आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली  : पंकज त्रिपाठी स्टारर क्रिमिनल जस्टिस को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस सीरीज को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा का सीजन 4, जिसे क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर भी कहा जा रहा है 29 मई, 2025 को स्ट्रीम होना शुरू हुई।

सीरीज में अब तक क्या हुआ?

इसकी कहानी डॉ. राज नागपाल पर आधारित है,जिस पर नर्स अंजू की हत्या का आरोप है। पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा की भूमिका में हैं, जो राज को बचाने की कोशिश करते हैं। इसका आखिरी एपिसोड एक बड़े सरप्राइज के साथ खत्म होता है। पुलिस ने अंजू की हत्या का मामला हर्ष को सौंप दिया, जो अब जांच में शामिल है। एक अन्य महत्वपूर्ण किरदार गौरी को एक वीडियो सीक्रेट रखने के लिए कहा गया है,जो सब कुछ बदल सकता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कब आएगा चौथा एपिसोड?

29 मई को क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के तीन एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुए थे। अब फैंस को चौथे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार था। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो चिंता मत करिए, हमने आपकी इस परेशानी का हल निकाल लिया है। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का चौथा एपिसोड 5 जून (गुरुवार) को रिलीज होगा। आने वाले नए एपिसोड में फैंस को और भी सरप्राइज और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। ये ध्यान देने वाली बात है कि क्या सीक्रेट वीडियो राज की जिंदगी में और ज्यादा दिक्कत पैदा करेगा। माधव मिश्रा दूसरा केस कैसे संभालेंगे? फैंस ये जानने के लिए बहुत इच्छुक हैं।

ये भी पढ़े : निशिकांत दुबे ने नरेंदर सरेंडर वाले बयान पर पंडित नेहरू का पत्र पोस्ट किया, कहा, सरेंडर जानते हो राहुल बाबा...

कास्ट में कौन-कौन आया नजर?

इस सीजन में सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे दमदार नजर आएंगे। रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित यह शो अपने डीप कोर्टरूम सीन्स और इमोशनल ड्रामा से दर्शकों को बांधे रखेगा। 5 जून की आधी रात को जियो हॉट स्टार पर क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का नया एपिसोड आपके लिए उपलब्ध हो जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments