न्यायधानी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ड्राइवर से छीना 1.30 लाख रुपये से भरा झोला

न्यायधानी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ड्राइवर से छीना 1.30 लाख रुपये से भरा झोला

बिलासपुर :  जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापार विहार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर से झपटमारी की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाश करीब 1 लाख 30 हजार रुपये नकद और एक बैटरी से भरा झोला छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित निर्भय कुमार सारथी 20 वर्षों से ड्राइवरी का काम करता है और उसका खुद का माजदा वाहन है, जिसमें वह व्यापारियों के सामान लेकर आता-जाता है। 3 जून को वह लोरमी के दो किराना व्यापारियों से ₹1,30,330 नकद और एक पुरानी बैटरी लेकर व्यापार विहार आया था। पंकज जायसवाल की गाड़ी में लिफ्ट लेकर वह यहां पहुंचा, जहां उसकी माजदा पहले से खड़ी थी।

गणेश आलू के सामने जब वह अपनी माजदा की ओर जा रहा था, तभी हाथ में रखे लाल रंग के झोले में रखे कैश और बैटरी को दो बाइक सवार युवकों ने झपट लिया और तेजी से फरार हो गए। पीड़ित ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया लेकिन वे भाग निकले। घटना के समय उसके साथ शिवम राजपूत मौजूद थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

ये भी पढ़े : बिलासपुर के शनिचरी बाजार में लगी भीषण आग,25 दुकानें जलकर खाक 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments