किसी पार्टी का समर्थन नहीं, केवल हिंदू राष्ट्र है लक्ष्य : धीरेंद्र शास्त्री

किसी पार्टी का समर्थन नहीं, केवल हिंदू राष्ट्र है लक्ष्य : धीरेंद्र शास्त्री

बिलासपुर : बागेश्वर धाम के प्रमुख और पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार (2 जून) को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने धर्मांतरण को लेकर चिंता जताई और कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा धर्मांतरण बस्तर क्षेत्र में हो रहा है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माओवादी और नक्सली गतिविधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आह्वान किया और बताया कि वे अगले 10 दिन सड़क पर रहकर इस मुद्दे को लेकर जागरूकता फैलाएंगे. उन्होंने कहा कि 'जो राम का नहीं है, वह किसी काम का नहीं.'

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

किसी पार्टी का समर्थन नहीं, केवल हिंदू राष्ट्र है लक्ष्य- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के मंदिरों में एक दिन की पदयात्रा का जिक्र किया, जो सभी सेवादारों ने मिलकर की थी. उन्होंने बताया कि वे इस दौरान विदेश में थे.

अपने भाषण में उन्होंने बिलासपुर के लोगों से कहा, "हमें न किसी पार्टी का सपोर्ट करना है, न वोट देना है. हमें तो हिंदू राष्ट्र के लिए आगे बढ़ना है. इस लिए बिलासपुर के पागलों सुनो, हमने एक नया प्रण लिया है."

जिन बेटियों का कोई नहीं, उनका बागेश्वर बालाजी- धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम में हर साल कन्या विवाह का आयोजन किया जाता है, जहां बिना वरदान के बेटियों का विवाह कराया जाता है. इस साल कार्यक्रम में कुल 251 बेटियों का विवाह संपन्न हुआ था, जिसमें राष्ट्रपति ने भी आकर बेटियों को आशीर्वाद दिया था.

ये भी पढ़े : सुशासन तिहार के दौरान मिली शिकायत,अतिक्रमण पर हुई बड़ी कार्रवाई

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे भी बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए बिलासपुर आए थे, लेकिन भारी भीड़ के कारण मंच तक पहुंचना मुश्किल हो गया. इसके बावजूद उन्होंने मंच से बिलासपुर के लोगों की जमकर जयकारा लगाई.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर भारी संख्या में लोग जुटे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. उनका यह संदेश धर्मांतरण रोकने और सामाजिक एकता बढ़ाने को लेकर खासा प्रभावशाली रहा.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments