चेकिंग के दौरान दूसरे राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर की गई कार्यवाही

चेकिंग के दौरान दूसरे राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर की गई कार्यवाही

सुकमा : पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण(IPS) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को संदिग्ध एवं अप्रवासी संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने का निर्देश दिया था और क्षेत्र में लगातार चोरी एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों में वृद्धि के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा अभिषेक वर्मा के निर्देश पर एवं एसडीओपी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के नेतृत्व में आज दिनांक 5 जून 2025 को थाना सुकमा से निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना स्टाफ का बल रवाना होकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहा था जिसमें दूसरे राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्ति जो बिना किसी सूचना के थाना क्षेत्र में घूम रहे थे और अपना नाम पता स्पष्ट नहीं कर पाए और पूछताछ पर पुलिस से विवाद करने लगे जिस पर संदिग्ध व्यक्ति 1 -मोहम्मद नूरनबी पिता नासिर काजी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम काजीकेरी थाना बांका जिला बांका बिहार 2-मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद रियाज उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बलियास थाना धोरैया जिला बांका बिहार 3-मोहम्मद शाहनवाज पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 28 वर्ष निवासी काजिकेरा थाना बांका जिला बिहार 4-मोहम्मद निसार कई पिता मोहम्मद मोइन कई उम्र 20 वर्ष निवासी कई करी थाना बांका जिला बिहार 5-मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद रुस्तम उम्र 28 वर्ष निवासी काजीकेरी थाना बांका जिला बिहार 6-गौतम राणा पिता नकुल राणा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम विजय थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह झारखंड 7-रवि राणा पिता मामराज राणा 29 वर्ष निवासी बिझैया थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह झारखंड एवं अन्य 04 कुल 11 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना सुकमा में पृथक पृथक इस्तगासा तैयार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट सुकमा के समक्ष पेश किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments