रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB के IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद जीत के जश्न के लिए बेंगलुरु में समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। अब इस मामले में RCB फ्रेंचाइजी समेत कई अन्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने RCB फ्रेंचाइजी, डीएनए एंटरटेनमेंट, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
किन धाराओं में दर्ज हुआ केस?
सामने आई जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु में भगदड़ के मामले में आरसीबी, डीएनए (इवेंट मैनेजर), केएससीए प्रशासनिक समिति और अन्य के खिलाफ क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। इस एफआईआर में भगदड़ की घटना में आपराधिक लापरवाही की बात कही गई है। पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में धारा 105, 125 (1)(2), 132, 121/1, 190 आर/डब्ल्यू 3 (5) लगाई गई हैं।
ये भी पढ़े : ज्वेलरी दुकान से सोने की चैन छीनने वाले महाराष्ट्र के 4 अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार



Comments