ठेकेदारों की रहेगी जिम्मेदारी,बाहर से आने वाले सभी मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य

ठेकेदारों की रहेगी जिम्मेदारी,बाहर से आने वाले सभी मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य

धमतरी :  पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने अवैध प्रवासियों/विदेशी नागरिकों के संबंध में जिले के मजदूर ठेकेदारों की मिटिंग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य अवैध बांग्लादेशियों रोहिंग्या इत्यादि की पड़ताल करना है इसके अतिरिक्त बाहर से आने वाले मजदूर कहीं अपराध या लूट,हत्या का आरोपी यहां आकर कहीं मजदूरी तो नही कर नही कर रहा है,इसका पुलिस वेरिफिकेशन होने से पता लगाया जा सकता है।

बाहर का कोई गुम इंसान को कहीं बंधुआ मजदूर बनाकर कोई कार्य तो नहीं ले रहा है,इसकी जानकारी पुलिस को होने से उनका तत्काल वेरिफिकेशन के माध्यम से पता लगाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी ठेकेदारों निर्देशित भी किया कि आप लोगों के बीच कहीं मजदूर के रुप बांग्लादेशी रोहिंग्या जैसे लोग तो मजदूर बनके कार्य तो नही कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

मीटिंग में बाहर से आने वाले मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही स्वयं ठेकेदार भी उनका आधार कार्ड,फोटो, मोबाईल नंबर सहित जानकारी रखने के लिए निर्देशित किया गया। बाहर से आने वाले मजदूरों की जानकारी अनिवार्य रूप से संबंधित थाने को देने के लिए निर्देशित किया गया।

इसलिए आप बाहर से आने वाले सभी मजदूरों की जानकारी संबंधित थाना में देकर उनका वेरिफिकेशन अवश्य करावें। आप सभी को फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है, फॉर्म में जानकारी भरकर पुलिस को देना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे अवैध प्रवासी नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने के साथ-साथ गंभीर सुरक्षा की चुनौतियां भी पैदा कर सकते है। पुलिस द्वारा कानून सम्मत प्रक्रिया के तहत ऐसे तत्वों की पहचान आवश्यक है। अतः इस संबंध में आवश्यक अभियान चलाकर गहन जॉच की कार्यवाही किये जाने हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग अधिकारी मणिशंकर चंद्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी मोबाईल नंबर 94791-92201 को नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़े : बदमाश दिव्यांश तोमर गिरफ्तार,ब्याज में पैसे देते फिर जबरन हथिया लेते थे जमीन









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments