IPL 2025 का समापन हो गया है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया है. अभी तक खेले गए सीजनों में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले क्रिकेट्स में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम है.
विराट कोहली- 207.96 करोड़ रुपये: आईपीएल सैलरी से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले नंबर 1 खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जो 2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
एमएस धोनी- 205.34 करोड़ रुपये: अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 खिताब जितवा चुके एमएस धोनी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. हालांकि 2025 के लिए उन्हें सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, इतिहास में उनकी सबसे कम आईपीएल सैलरी है. बावजूद इसके वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
रोहित शर्मा- 204.90 करोड़ रुपये: मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 आईपीएल ख़िताब जीते हैं, सभी रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं. हालांकि अब वो कप्तान नहीं है लेकिन इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. रोहित को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई ने 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
रवींद्र जडेजा- 127 करोड़ रुपये: 2012 से जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण प्लेयर रहे हैं. वह अपने आईपीएल करियर में 127 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया था.
ये भी पढ़े : चैंपियन बनने के बाद भी आईपीएल 2026 में आरसीबी से कट जाएगा इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता
सुनील नरेन- 119.02 करोड़ रुपये: टॉप 5 में एकमात्र विदेशी प्लेयर वेस्टइंडीज के सुनील नरेन हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण प्लेयर है. उन्होंने अभी तक 119 करोड़ रुपये कमाए हैं, यानी वो आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले विदेशी प्लेयर हैं.
Comments