मनेन्द्रगढ़ में सराफा कारोबारियों को गोली मार कर सोना-चांदी और नगदी की लूट

मनेन्द्रगढ़ में सराफा कारोबारियों को गोली मार कर सोना-चांदी और नगदी की लूट

मनेन्द्रगढ़ :  जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी दूर जनकपुर थाना के माड़ीसरई इलाके में दो सराफा कारोबारी के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। भाग रहे 2 लुटेरों की गाड़ी एक ग्रामीण की बाइक से टकराई, जिससे वह भी घायल हो गया। टक्कर के बाद बाइक और कट्टा छोडक़र लुटेरे भागे। कल रात हुई घटना के बाद अब तक पुलिस गिरफ्त से लुटेरे बाहर हैं। रात भर व आज जनकपुर पुलिस की अलग-अलग टीम अज्ञात लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कारोबारी ब्रम्हा सोनी एवं अनिल सोनी कल शाम हरचौका साप्ताहिक बाजार से घर वापस लौट रहे थे। जनकपुर थाना के माड़ीसरई इलाके में 2 बाइक में 4 लुटेरे आए और गोली मारी। ब्रम्हा सोनी एवं अनिल सोनी दोनों घायल हो गए। कारोबारियों के साथ बाईक में ब्रम्हा सोनी की सात वर्षीय पुत्री भी थी, जो सुरक्षित है। सोना-चांदी, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। लूटकर बाइक से भाग रहे 2 लुटेरों की गाड़ी एक ग्रामीण की बाइक से टकराई, जिससे वह भी घायल हो गया। टक्कर के बाद बाइक ओर कट्टा छोडक़र लुटेरे भागे।

ये भी पढ़े : बसंतपुर जिला चिकित्सालय के सामने लगे ठेला, झोपडी निगम का अतिक्रमण दस्ता ने हटाया

कारोबारी के कंधे पर गोली मारकर लुटेरे भागे थे। मेडिकल कॉलेज शहडोल में घायल व्यापारी और एक ग्रामीण का इलाज चल रहा। एक कारोबारी को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि कुछ देर में ऑपरेशन होगा। सूचना मिलते ही एसपी चंद्रमोहन सिंह जनकपुर पहुँचे । रात भर व आज जनकपुर पुलिस की अलग-अलग टीम अज्ञात लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments