Oppo K13x 5G को भारत में जल्द किया जायेगा लॉन्च,जानें क्या रहेगा खास

Oppo K13x 5G को भारत में जल्द किया जायेगा लॉन्च,जानें क्या रहेगा खास

 नई दिल्ली :  Oppo K13x 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। चीनी टेक ब्रांड ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज के जरिए नई K सीरीज स्मार्टफोन के आने की घोषणा की। ये Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Oppo K13x 5G पिछले साल के Oppo K12x 5G का डायरेक्ट सक्सेसर होगा। इस फोन के MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की चर्चा है।

Oppo जल्द भारत में Oppo K13x 5G को अनवील करेगा। ये नया हैंडसेट अप्रैल में लॉन्च हुए Oppo K13 5G को जॉइन करेगा। अपकमिंग फोन में ड्यूरेबल डिजाइन और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी की पुष्टि हुई है। इसे AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ एडवर्टाइज किया गया है। ये देश में मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में डेब्यू करेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

Oppo K13x Flipkart के जरिए बिक्री पर जाएगा। ये संभवतः Oppo India ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

हाल की चर्चाओं के मुताबिक, Oppo K13x 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलने की उम्मीद है। फोन में 6,000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की भी अटकलें हैं।

ये भी पढ़े : मिर्जापुर सीजन 4 पर आया बड़ा अपडेट,जल्द देगी अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक

Oppo K12x 5G की प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo K13x 5G पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च हुए Oppo K12x 5G का सक्सेसर होगा, जिसकी कीमत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 12,999 रुपये थी।

Oppo K12x 5G में 6.67-इंच HD+ (1,604 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 32-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट है। फोन में 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54-रेटेड बिल्ड है। Oppo K12x 5G में 5,100mAh बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments