छुरिया नगर पंचायत ठेला गुमटी वालों को थमाया नोटिस

छुरिया नगर पंचायत ठेला गुमटी वालों को थमाया नोटिस

  1. गिने चुने लोगों को दिया गया नोटिस
  2. रसूखदारों को कौन देगा नोटिस और कब होगी कार्यवाही ?

छुरिया :   नगर पंचायत छुरिया द्वारा विगत दिनों ठेला और गुमटी वालों को थमाया गया नोटिस और अवैध दुकानों को बंद करने कहा गया। आखिर एैसी क्या समस्या सामने आ गई जिसके कारण से नगर पंचायत को नोटिस देना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के द्वारा छुरिया डोंगरगांव सड़क किनारे नये बस स्टैंड के पास संचालित ठेला और गुमटियों में अपना रोजगार करने वाले कुछ दुकानदारों को नोटिस थमाया है कि उनके द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करके दुकान का संचालन किया जा रहा है जिससे आवागमन में असुविधा होती है अतः आप लोग 3 दिन के अंदर अपने ठेले और गुमटियों को वहां से हटा लें, वरना कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

सवाल यह उठता है कि छुरिया डोंगरगांव सड़क के किनारे दोनों ओर जगहों पर ठेले और गुमटियों में व्यापार करने वाले बहुत से लोग है जो इसी से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ चुनिंदा लोगों को नोटिस थमा कर सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने की बात करना हास्यापद लग रही है क्योंकि सिर्फ चुनिंदा लोगों की गुमटियों को हटवा देने से आवागमन सुधर जायेगा। यदि सड़क को सुधारना है और अवागमन को सही करना है तो पुराने बस स्टैंड़ से लेकर पूरे छुरिया से बाहर पुलिस थाना तक सड़क के किनारों पर किये गये अवैध कब्जे पर दुकान का संचालन करने वाले सभी लोगों को नगर पंचायत नोटिस देता तो बात कुछ समझ में आती सिफ चुनिंदा लोगों को नोटिस देकर नगर पंचायत क्या करना चाह रहा है लोगों की समझ से परे है। इसी सड़क के किनारे बहुत से रसूखदारों के कब्जे भी है उन्हें तो किसी भी प्रकार को कोई नोटिस् नगर पंचायत के द्वारा जारी नहीं किया गया है आखिर वजह क्या है।

ये भी पढ़े : बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी,नक्सलियों के 2 टॉप कमांडर ढेर

समस्या छुरिया ड़ोगरगांव रोड के आवागमन की है

 समस्या छुरिया ड़ोगरगांव रोड के आवागमन की है तो उस मार्ग का चौड़ीकरण कराना आवश्यक है इसके लिये छुरिया ड़ोगरगांव रोड के दोनों किनारे दुकानों के सामने किये गये अवैध कब्जे को हटाना आवश्यक है इसके लिये इस मार्ग को चौड़ा किया जाना चाहिये जिसके लिये बिना किसी भेदभाव के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने किये गये कब्जे और दुकान के फैलाव को कम करने के लिये मिल बैठ कर आपसी चर्चा करके इस समस्या के समाधान को खोजना चाहिये। जिससे इस छुरिया ड़ोगरगांव का चौड़ीकरण बिना किसी समस्या के हो सके।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments