नई दिल्ली : OnePlus ने आज भारत में अपने कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ नया OnePlus Pad 3 भी लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये कंपनी के लाइनअप में सबसे नया टैबलेट 6 मिलीमीटर से भी पतला है और यह ऑल-मेटल यूनिबॉडी डिजाइन ऑफर कर रहा है जो देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है। इतना ही नहीं यह टैबलेट 3.4K रिजाल्यूशन वाली 13.2 इंच की LCD स्क्रीन के साथ आता है जो मल्टीटास्किंग को आसान बना देता है।
खास बात यह है कि लेटेस्ट OnePlus Pad 3 में सबसे पावरफुल क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है और यह दो वेरिएंट एक 12GB RAM और 256GB और दूसरा 16GB RAM और 512GB स्टोरेज में आता है। चलिए डिवाइस के अन्य फीचर्स जानें...
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
टैबलट में 12,140mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह आपको 6 घंटे तक हाई-एंड AAA गेम खेलने या 17 घंटे तक वीडियो प्ले-बैक की सुविधा देता है। इतना ही नहीं यह टैबलेट 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह टैबलेट एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 15 पर रन करता है और इसमें AI राइटर, AI समराइज और सर्किल टू सर्च जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा, कंपनी ने ओपन कैनवस को भी अपग्रेड किया है, जिसमें अब सिस्टम-लेवल ड्रैग एंड ड्रॉप फंक्शनल को ऐड किया है और यह ओवरऑल स्प्लिट स्क्रीन एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। हालांकि वनप्लस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि पैड 3 को कितने OS अपग्रेड मिलेंगे।
कितनी है OnePlus Pad 3 की कीमत?
टैबलेट में आपको शानदार कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 13MP का रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। यह कैमरा 4K रिजाल्यूशन में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है और इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
ये भी पढ़े : परदेशिया सूदखोर बंधुओं पर अवैध वसूली का एक और केस
अगर आप टैबलेट के साथ लैपटॉप वाली फील लेना चाहते हैं तो पिछले साल की तरह ट्राई-फोल्डिंग फोलियो केस, नए AI बटन वाला कीबोर्ड और स्टाइलो 2 स्टाइलस जैसी एक्सेसरीज भी टैबलेट के साथ खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो वनप्लस पैड 3 की कीमत 50,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
Comments