बेमेतरा( नवागढ़ )टेकेश्वर दुबे : जमीन विवाद को लेकर बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव झांकी में खेत की मेंड़ के लिए उपजा पुराना विवाद ने इतना तूल पकड़ा की शनिवार को दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई। दोनों पक्ष इतने हिंसक हो गए की देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार से एक दूसरे पर वार करने लगे, जिससे दोनों पक्षों के कुल 22 लोग घायल हो गए। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रति लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे गांव में माहौल बिगड़ गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार विवाद पुराना था और शनिवार को अचानक तूल पकड़ गया। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का उपयोग किया।
ये भी पढ़े : रविवार को इन राशियों की लव लाइफ की मुश्किलें होंगी दूर,पढ़े लव राशिफल
गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति से बचा जा सके। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से 9 घायलों को बिलासपुर सिम्स और नवागढ़/बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।नवागढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।घटना के संबंध में आगे की जांच जारी है।

Comments