रसेड़ा मार्ग पर मचा हड़कंप, बलौदाबाजार में फिर गाड़ी में लगी आग

 रसेड़ा मार्ग पर मचा हड़कंप, बलौदाबाजार में फिर गाड़ी में लगी आग

बलौदाबाजार: रसेड़ा मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्राम मोहतरा के पास एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन के नीचे से आग की लपटें उठती देखी गईं. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

कोतवाली पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन: सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए न्युवेको सीमेंट प्लांट से फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर बुलवाया. दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. गनीमत रही कि समय रहते चालक ने धुआं निकलते देख गाड़ी को रोक दिया और बाहर निकल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

अजय झा, सिटी कोतवाली प्रभारी, बलौदाबाजार ने बताया: "ग्राम मोहतरा के पास एक पिकअप वाहन में आग लगने की सूचना मिली थी. चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई और न्यूवेको सीमेंट प्लांट से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाने की कार्रवाई की गई. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. वाहन पूरी तरह जल चुका है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है."

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है, जब किसी वाहन में आग लगी है. इससे पहले चावल से भरे एक ट्रक में भी आग लगने की घटना हो चुकी है. इन दोहराई जा रही घटनाओं ने वाहनों के मेंटेनेंस और आरटीओ विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़े : आलू का करें ऐसे उपयोग और पाएं खूबसूरत त्वचा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments