बहराइच में CM योगी के आगमन से पहले 500 किलो विस्फोटक बरामद

बहराइच में CM योगी के आगमन से पहले 500 किलो विस्फोटक बरामद

बहराइच :  दस जून को मुख्यमंत्री के चित्तौरा आने से पूर्व हरदी इलाके के सिकंदरपुर गांव के पास एक पेट्रोलियम कंपनी के द्वारा सर्वे कराए जाने की जानकारी रविवार को हुई थी। ग्रामीणों ने महसी विधायक काे सूचना दी कि सर्वे के बहाने गांव के किनारे-किनारे अमोनियम नाइट्रेट विस्फाेटक बिछाने का काम किया जा रहा है। सूचना अधिकारियों को दी गई, लेकिन घंटों कोई नहीं पहुंचा।शासन स्तर के अधिकारियों को जानकारी देने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके से एक कंटेनर में लगभग 500 किलो विस्फोटक बरामदगी की बात विधायक ने बताई।

तेल कंपनी के सर्वे के नाम पर तीन दिन पूर्व तीन वाहनों से तकरीबन 200 लोग हरदी इलाके के विभिन्न गांवों में पहुंचे थे। ग्रामीणों के पूछने पर उन्होंने भेड़िया खोजने के लिए आने की बात कही। इसके बाद सधुवापुर, लखनापुर, बालासराय, औराही व सिकंदरपुर समेत 20 किलोमीटर के दायरे में बोरिंग कर उसमें विस्फोटक डाल दिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

रविवार को जब ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में वे एकत्र हो गए। सूचना पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी।

मौके पर सैकड़ों किलो अमोनियम नाइट्रेट से लदा वाहन भी मिला। विधायक का आरोप है कि इतने बड़े पैमाने पर पकड़े गए विस्फोटक की जानकारी होने के बाद भी थानाध्यक्ष संजय सिंह वाहन को जबरन ग्रामीणों से छुड़वा रहे थे। जिला स्तर के अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद घंटों कोई नहीं पहुंचा।

शासन स्तर पर इसकी जानकारी देने के बाद एएसपी ग्रामीण समेत एडीएम, एसडीएम व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। विधायक का कहना है कि मंगलवार को चित्तौरा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है और उससे 36 घंटे पहले सैकड़ों किलो विस्फोटक बरामद होना किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।

इस मामले में पहले भी एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा प्रसाद ने सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया था। जानकारी दी थी कि 37 लाेग नेपाल सीमा से बहराइच के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं। इनमें बांग्लादेशी व रोहिंग्या शामिल होंगे। इसके बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने रहे।

मामले में 70 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश में पुलिस टीम छापामारी कर रही है। बरामद अमोनियम नाइट्रेट सेकेंड क्लास का विस्फोटक है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान ज्यादातर पश्चिम बंगाल के निवासी के रूप में की गई है। इनके दस्तावेजों की जांच भी कराई जा रही है।

ये भी पढ़े : बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर 1.30 करोड़ का अवैध डोडा चूरा जब्त

- डीपी तिवारी, एएसपी ग्रामीण

एक तेल कंपनी द्वारा यहां सर्वे का काम किए जाने की जानकारी मिली है, लेकिन सर्वे से पहले कंपनी के लोगों द्वारा कोई भी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दी गई थी। मामले की जांच कराई जा रही है।

- गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी, बहराइच









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments