अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से की मुलाकात,सहायक जिला लोक अभियोजन के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से की मुलाकात,सहायक जिला लोक अभियोजन के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

रायपुर :  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPPO) पद के विज्ञापन जारी करने को लेकर अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. अभ्यर्थियों ने बताया कि इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2021 में आयोजित की गई थी, लेकिन अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

अभ्यर्थियों ने बताया कि सूचना के अधिकार (RTI) के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर बताया कि वर्तमान में इन पदों की कुल 72 रिक्त हैं. साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ है कि जिन अभियोजन अधिकारियों की सेवा अवधि 7 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है, उन्हें लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक के पदों पर पदोन्नत किया गया है. इससे सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों की संख्या में वृद्धि हुई है.

अभ्यर्थियों का कहना कि विगत चार वर्ष के बाद भी उक्त पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है. इसलिए हम छात्रों की प्रार्थना लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा से मिलने आए हैं. उनसे हमने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़े : श्रीराम ट्रांसपोर्ट फायनेंस कंपनी रायगढ़ का चैंक बाउंस का मामला खारिज









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments