सीआरपीएफ का जवान बताकर ठग ने एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगे 30 हजार रुपए

सीआरपीएफ का जवान बताकर ठग ने एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगे 30 हजार रुपए

बिलासपुर: खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर एक ठग ने एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी से 30 हजार रुपए की ठगी कर ली। फर्नीचर बेचने के नाम पर ठग ने पहले वॉट्सऐप कॉल किया, फिर झांसे में लेकर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।मामला सामने आने पर पीड़ित ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

सरकंडा पुलिस के मुताबिक, गीतांजलि सिटी फेस-2, मकान नंबर 62, गली नंबर 4 में रहने वाले एसईसीएल से रिटायर सैय्यद मोहम्मद वकार अफजल को एक जून को एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया और कहा कि उसकी पोस्टिंग दिल्ली हो गई है, इसलिए वह अपने घर का फर्नीचर बेचना चाहता है।

ये भी पढ़े : बालोद जिले में मधुमक्खियों का आतंक,15 मजदूरों को डंक मारकर किया घायल 

बातों-बातों में 1 लाख 20 हजार रुपए में सारा फर्नीचर देने का सौदा तय हो गया। फिर युवक ने अफजल से एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपए मांगे। पीड़ित भरोसे में आकर ठग द्वारा बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। पैसे भेजने के तुरंत बाद ठग ने बाकी रकम भी जल्दी भेजने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। इस पर अफजल को शक हुआ। उन्होंने खुद भरनी कैंप जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि उस नाम का कोई जवान वहां पदस्थ ही नहीं है। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments