नई दिल्ली : हाल ही में आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को लेकर खबरें थी कि फ्रेंचाइजी के मालिक इसे बेच सकते हैं। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात देकर पहला आईपीएल खिताब जीता था। ऐसे में इस टीम के बिकने की खबर सुनना काफी हैरानी भरा था। अब इस मामले पर टीम के मालिकों ने सफाई दी है।
आरसीबी का मालिकाना हक डियाजियो इंडिया के पास है। ये कंपनी यूके की कंपनी की भारत में सब्सीडरी कंपनी है। खबरों के मुताबिक विजेता बनने के बाद इस फ्रेंचाइजी की ब्रांड वेल्यू में हुए इजाफे के बाद ये फैसला किया गया था। हालांकि, मालिकों ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
नहीं बिक रही आरसीबी
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मालिकों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि फ्रेंचाइजी को बेचने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने इन खबरों को सिर्फ कोरी अफवाह बताया है। इससे पहले ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि फ्रेंचाइजी के मालिक इसे बेचने के बारे में सोच रहे हैं। मालिक या तो इसे पूरे तरीके से या फिर कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी को बेच सकते हैं। हालांकि, इन अफवाहों का अंत बीएसई को भेजे गए मेल में कर दिया गया है। मेल में लिखा गया है, "कंपनी ये बात स्पष्ट कर देना चाहती है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो बताया गया है वो कोरी अफवाह है और कंपनी इस तरह की कोई चर्चा नहीं करने जा रही है। ये आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।"
आरसीबी पर उठे थे सवाल
आरसीबी ने 17 साल बाद पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इस जीत के लिए बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न आयोजित किया गया था जिसमें भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद आरसीबी की जमकर आलोचना हुई थी। आरसीबी ने इस हादसे पर शोक भी व्यक्त किया था और मारे गए लोगों को 10 लाख रुपये का जुर्मान देने का एलान किया था।
Comments