प्रतापगढ़ का कपल सिक्किम में लापता! 13 दिन बाद भी कौशलेंद्र और अंकिता का पता नहीं

प्रतापगढ़ का कपल सिक्किम में लापता! 13 दिन बाद भी कौशलेंद्र और अंकिता का पता नहीं

इंदौर कपल मिसिंग केस में ऐसा हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। पत्नी सोनम के साथ मेघालय हनीमून मनाने गये गये राजा रघुवंशी साजिश का शिकार हो गये।पत्नी सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी को मौत की नींद सुला दिया। यह केस इन दिनों काफी सुर्खियों में है।

इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद का एक नवविवाहित जोड़ा जोकि हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गया था। 12 दिन से लापता है। उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है। स्थानीय पुलिस काफी खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस टूरिस्ट वाहन में सवार होकर नवदंपती घूमने गये थे। वह गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में एक यात्री की मौत हुई। वहीं दो घायल हो गये। जबकि वाहन में सवार आठ लोगों लापता है। जिनमें यूपी का नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

पांच मई को प्रतापगढ़ में हुई थी शादी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) और अंकिता (26) की 5 मई 2025 को शादी हुई थी। 9 मई को अंकिता विदा होकर अपने ससुराल आयी थी और फिर 24 मई को पति कौशलेंद्र के साथ हनीमून मनाने के लिए सिक्किम रवाना हुए थे। लेकिन सिक्किम में उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। दंपति जिस वाहन में सवार थे।

वह लगभग एक हजार फीट गहरी तीस्ता नदी में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार एक यात्री की मौत हो गयी। वहीं दो घायल हो गये। लेकिन वाहन में सवार नवदंपती समेत आठ लोग लापता है। सिक्किम पुलिस और सेना के जवान लापता लोगों की तलाश कर रही है। हादसे के 12 दिन बीत गये लेकिन दंपती का अभी तक कहीं पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़े : सोनम की साजिश का हो गया पर्दाफाश! SIT की पूछताछ में कबूला अपना जुर्म,हां, मैं भी हत्या की साजिश में शामिल थी

इकलौता बेटा है कौशलेंद्र

नवदंपती के लापता होने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रतापगढ़ के राहा टीकर गांव सांगीपुर के रहने वाले शेर बहादुर सिंह का इकलौता बेटा कौशलेंद्र प्रताप सिंह के लापता होने के बाद परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं अंकिता पट्टी कोतवाली क्षेत्र के धनगढ़ सराय छिवलहा गांव में रहने वाले विजय सिंह की बेटी है। कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर, अंकिता के भाई-चाचा सहित सात परिजन सिक्किम में नवदंपती की तलाश में जुटे हुए है। वहीं पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments