भिलाई : दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों के बीच से बांग्लादेशी घुसपैठियों को ढूंढने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया। दुर्ग कोतवाली थाना के गया नगर और नंदनी में पुलिस के 150 से ज्यादा जवानों ने सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
सर्चिंग के दौरान बांग्लादेश के बॉर्डर से लगे हुए पश्चिम बंगाल और बिहार के मजदूरों से भी सघन पूछताछ की गई। लोगों से पूछताछ करते हुए उनके भारतीय नागरिकता को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज खंगाले गए। आज लगभग 200 लोगों की जांच पड़ताल की गई है।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग पुलिस लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए सर्च अभियान चला रही है। अब तक 13500 से ज्यादा लोगों से दुर्ग पुलिस ने पूछताछ की है। वहीं भिलाई – दुर्ग अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री अपेक्स बैंक के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के पदभार ग्रहण में हुए शामिल

Comments