भतीजे ने पत्नी के साथ मिलकर जमीन के मुआवजे के लालच में की चाचा की हत्या – कबीरधाम पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

भतीजे ने पत्नी के साथ मिलकर जमीन के मुआवजे के लालच में की चाचा की हत्या – कबीरधाम पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

कवर्धा टेकेश्वर दुबे  : कबीरधाम पुलिस द्वारा एक संवेदनशील हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रभटोला,पुलिस चौकी पोड़ी अंतर्गत हुए हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी भतीजे एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है। दिनांक 02.06.2025 को चौकी पोंडी में साहेबदास कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके चाचा अगमदास कुर्रे की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई है। प्रारंभिक मर्ग जांच के पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में "होमीसाईडल डेथ" की पुष्टि होने पर थाना बोडला में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  धर्मेन्द्र सिंह (IPS), के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बोड़ला  अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में चौकी पोड़ी प्रभारी उप निरीक्षक विमल लावनिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

विवेचना के दौरान  परिस्थितियों को देखते हुए संदेह के आधार पर मृतक के भतीजे साहेबदास कुर्रे (उम्र 45 वर्ष) एवं उसकी पत्नी सरोज बाई कुर्रे (उम्र 42 वर्ष), निवासी प्रभाटोला को पूछताछ हेतु बुलाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जमीन के मुआवजे की राशि प्राप्त करने के लालच में हत्या करना स्वीकार किया।

ये भी पढ़े : गौ सेवकों के सहयोग से पुलिस करेगी गौ वंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

* आरोपी साहेबदास ने बताया कि उसने टंगिया से हमला कर चाचा अगमदास की हत्या की।

* आरोपी के घर से घटना में प्रयुक्त धारदार टंगिया एवं उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 09 JR 8364 को जप्त किया गया।

* सरोज बाई द्वारा घटना के समय पहने वस्त्र भी जप्त किए गए हैं।

दोनों आरोपियों को दिनांक 11.06.2025 को क्रमशः 15:15 एवं 15:25 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का पूरा नाम-पता इस प्रकार है:

1. साहेबदास कुर्रे, पिता स्वर्गीय पुरनदास कुर्रे, उम्र 45 वर्ष, निवासी प्रभाटोला, चौकी पोंडी, थाना बोडला, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़)

2. सरोज बाई कुर्रे, पति साहेबदास कुर्रे, उम्र 42 वर्ष, निवासी प्रभाटोला, चौकी पोंडी, थाना बोडला, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़

कार्यवाही में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रही प्रमुख भूमिका:

 निरीक्षक मनीष मिश्रा साइबर सेल, प्रभारी, चौकी प्रभारी विमल लावनिया, सउनि संदीप चौबे, सहायक उप निरीक्षक संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, मनोज महोबिया, चुम्मन साहू, आरक्षक पुरन डाहीरे, राहुल कश्यप, सैनिक रमेनद्र चंद्रवंशी, महिला आरक्षक हुलसी चंद्रवंशी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments