अवैध शराब बिक्री व‌ अतिक्रमण से त्रस्त संकरी के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व‌ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अवैध शराब बिक्री व‌ अतिक्रमण से त्रस्त संकरी के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व‌ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरंग : ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के बारम्बार मनाही के बाद भी अवैध शराब ब्रिक्री से बाज न आ चुनौती देते हुये शराब बेचने व अतिक्रमण करने वालों से त्रस्त हो पंचायत प्रस्ताव ले ग्राम संकरी ( जावा ) के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरपंच लीना विक्की वर्मा की अगुवाई में मंदिर हसौद थाना प्रभारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंप अवैध थाना प्रभारी से जहां शराब बिक्री में लिप्त तत्वों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की वहीं तहसीलदार से हर हाल में अतिक्रमण हटवाने की गुजारिश की ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

 ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 15 सौ  की आबादी वाले इस ग्राम में 3-4 शराब कोचियों ने आतंक मचा रखा है । इसमें कथित रूप से सरपंच परिवार का एक व्यक्ति भी शामिल है । इनमें से अधिकांश अधिकतर आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखौली व आरंग शराब भट्ठी से शराब ला बेचते हैं। लगातार समझाईश के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आने पर बैठक पश्चात सर्वसम्मति से इनके खिलाफ शंखनाद करने का निर्णय लेते हुये प्रथम चरण में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया ।

इसी तरह पूर्व में अतिक्रमण मुक्त कराये गये इस ग्राम में कतिपय विध्नसंतोषियों द्वारा बेजा कब्जा कर ग्रामीण व्यवस्था बिगाड़ ग्रामीणों को चुनौती देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग को ले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया । प्रतिनिधि मंडल में सरपंच के साथ उपसरपंच सरिता शिवा साहू , पंचगण सुनीता साहू , गोपी साहू , भूपेंद्र कुर्रे ,  राजकुमारी जांगड़े , डा खेमनलाल साहू , कुबेर दास मानिकपुरी ,चंद्रकला यादव , कमलेश राव ,  मंगतीन वर्मा सहित ग्राम में रचनात्मक कार्यों में सक्रिय निखिल वर्मा , गिरवरदास मानिकपुरी , राजू जांगड़े व शिवनारायण साहू आदि शामिल थे । इधर शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा से मुलाकात करने आये ग्रामीणों को जानकारी दी कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर लाल उमेद सिंह को संकरी सहित ग्राम कठिया , टेकारी व‌ चंदखुरी के जमीनी हकीकत से कुछ  दिनों पूर्व ही अवगत करा दिया गया है।

ये भी पढ़े : भतीजे ने पत्नी के साथ मिलकर जमीन के मुआवजे के लालच में की चाचा की हत्या – कबीरधाम पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments