छत्तीसगढ़ के इन कलेक्टरों पर गिरेगी गाज

छत्तीसगढ़ के इन कलेक्टरों पर गिरेगी गाज

रायपुर : सुशासन तिहार के दौरान जिन कलेक्टरों के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली थी, उन्हें हटाने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। बताया जाता है बड़े जिलों के 5-6 जिलों के कलेक्टरों पर भी गाज गिरेगी। इधर जिन अधिकारियों को दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर भेजा रहा है। उनमें नारडा के सीईओ सौरभ कुमार और आईएस पी अन्बलगन, संस्कृति सचिव एवं उनकी पत्नी डी. अलरमेल मंगई, देव सेनापति को कार्यमुक्त करने के लिए आवश्यक फाइल मुख्य सचिव कार्यालय गई है, लेकिन अभी तक वापिस नहीं आई है। इसलिए उन्हें विभाग द्वारा कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। सुशासन तिहार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। बताया जाता है कि कई बड़े जिलों के कलेक्टरों का नाम तय कर लिया गया है। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री फिर से कामकाज में सक्रिय हो गए हैं। 
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

नारडा को मिलेगा नया सीईओ
नारडा के सीईओ आईएएस अधिकारी सौरभ कुमार की पदस्थापना नई दिल्ली स्थित रेवेन्यू विभाग के डायरेक्टर के रूप में कर दी गई है। इसलिए यहां पर नए सीईओ की तलाश जारी है। सीईओ का कार्य काफी महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए कई आईएएस अधिकारी सक्रिय हैं। बताया जाता है कि हफ्ते के अंदर नया सीईओ नियुक्त किया जाएगा। इधर आईएएस दंपति पी अन्बलगन एवं उनकी पत्नी को भी दिल्ली में पदस्थ करने संबंधी आदेश जारी हो गया है। वहीं देव सेनापति को भी कार्यमुक्त किया जाएगा। मुख्य सचिव के पास फाइल लंबित है। इसके साथ ही सचिव स्तर के विभागों में भी फेरबदल होगा।

ये भी पढ़े : बेरोजगार प्रेमियों के लिए सुहाग का कत्ल? क्या लड़कियों को पसंद आ रहे Bad Boys?









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments