Volkswagen Virtus और Taigun पर जून में भारी छूट,अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

Volkswagen Virtus और Taigun पर जून में भारी छूट,अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली :  Volkswagen India ने अपनी पॉपुलर मॉडल्स Virtus सेडान और Taigun SUV के कुछ वेरिएंट पर जून 2025 में शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी यह डिस्काउंट ऑफर अपनी गाड़ियों की बिक्री को बढ़ाने और इन्वेंटरी को क्लियर करने के लिए लेकर आई है। Volkswagen की गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इसलिए सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर जरूर संपर्क करें। आइए जानते हैं कि Volkswagen Taigun पर Virtus पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट

  1. Virtus के दो वेरिएंट पर जून 2025 में डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जो Sports और Chrome है। इसके Sports वेरिएंट के GT Line 1.0L TSI AT पर 1.15 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। साथ ही इसके 1.5L TSI DSG पर 1.20 लाख रुपये तक की छूट के साथ 20,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी मिल रहा है।
  2. Virtus Chrome वेरिएंट के Highline 1.0L TSI AT पर 2.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 20,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी मिल रहा है। Virtus Topline 1.0L TSI MT पर उसी स्क्रैपेज ऑफर के साथ 2.20 लाख रुपये और GT Plus Chrome 1.5L TSI DSG पर 1.55 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  3. भारत में Volkswagen Virtus की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.54 लाख रुपये है।

Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट

  1. Taigun Sports वेरिएंट के GT Line 1.0L TSI AT पर 1.15 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसके GT Plus Sport 1.5L TSI DSG पर 1.85 लाख रुपये तक की छूट के साथ 20,000 रुपये का स्क्रैपेज ऑफर दिया जा रहा है।
  2. Taigun Chrome वेरिएंट के Highline 1.0L TSI AT पर खरीदार 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Topline 1.0L TSI AT पर 2.20 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर GT Plus Chrome 1.5L TSI DSG वेरिएंट पर 2.70 लाख रुपये तक का दिया जा रहा है। इसके साथ ही 20,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी दिया जा रहा है।
  3. Volkswagen Taigun की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े : एक साथ सोई नाबालिग सहेलियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments