दूध उत्पादन के लिए भारत में भैंसों की कई नस्लें पाली जाती हैं, लेकिन रावी भैंस (Ravi Buffalo) अपनी खासियतों के कारण किसानों व पशुपाकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इसी कारण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की भैंस की यह नस्ल अब भारत के विभिन्न हिस्सों में भी देखी जाने लगी है. लेकिन कई बार व्यापारी या पशु पालक नकली रावी भैंस को असली बताकर बेचने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप असली नीली रावी भैंस की पहचान/ Identification of Real Nili Ravi Buffalo करना सीखें ताकि सही भैंस की पाल कर अपना मुनाफा बढ़ा सके.
आइए असली रावी भैंस की पहचान कैसे करें इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
असली नीली रावी भैंस की पहचान
ये भी पढ़े : धान किसानों में खुशी की लहर, बीज पर 30 से 50% सब्सिडी
ध्यान रखें: खरीददारी से पहले पशु विशेषज्ञ से सलाह लें
अगर आप रावी भैंस खरीदने का विचार कर रहे हैं तो किसी पशु चिकित्सक या अनुभवी पशुपालक की सलाह जरूर लें. इससे आप नकली नस्लों से बच सकेंगे और असली रावी भैंस की गुणवत्ता का भरपूर लाभ उठा सकेंगे.
Comments