रायपुर : विवरण - इस प्रकार है कि दिनांक 13.06.2025 को थाना गुढियारी पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल सीडी डिलक्स में हरा पीला प्लास्टिक की बोरी में शराब रखकर रिंग रोड से बजार चौक गोगांव तरफ आने की सूचना पर घेराबंदी कर प्रकाश इण्डस्ट्रीज के पास पकडा गया पुछताछ करने पर अपना नाम अश्वनी कुमार साहू पिता स्व. मदन साहू उम्र 48 वर्ष साकिन गोगांव पानी टंकी के पास थाना गुढियारी रायपुर का होना बताया एवं बोरी में रखे देशी मदिरा मशाला शराब को बिक्री करने हेतु मोटर सायकल में ले जाना बताया आरोपी के कब्जे से एक हरा पीला प्लास्टिक बोरी के अंदर 48 पौवा देशी मदिरा मशाला कीमती 4800/- रूपया एवं एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स को जप्त कर थाना गुढियारी अपराध क्र0 301/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
गिरफ्तार आरोपी - अश्वनी कुमार साहू पिता स्व. मदन साहू उम्र 48 वर्ष साकिन गोगांव पानी टंकी के पास थाना गुढियारी रायपुर
Comments