उप जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत,मृतक की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप

उप जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत,मृतक की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप

बलौदाबाजार :  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार उप जेल में बंद कैदी उमेंद्र बघेल की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने कैदी को 8 जून को शराब मामले में गिरफ्तार किया था.इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मृतिका की पत्नी शकुन्तला बघेल ने पलारी पुलिस पर बेवजह शराब प्रकरण में गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर जेल में तबियत बिगड़ी थी तो उसे सूचना नहीं दी गई, जो कि गलत हुआ है. साथ ही उप जेल और पलारी थाना की पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगाया. इस पूरे मामले में जांच की मांग की गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

शराब के आदी थे, मगर कारोबार नहीं करते थे : मृतिका की पत्नी

मृतक की पत्नी शकुंतला बघेल ने कहा कि मेरे पति शराब पीने के आदी जरूर थे, लेकिन वे शराब का कारोबार नहीं करते थे. यदि जेल में तबीयत बिगड़ी थी, तो हमें सूचना क्यों नहीं दी गई? मेरा पति घर में एकलौता कमाने वाला था. अब परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. मृतक की पत्नी ने शासन से घटना की निष्पक्ष जांच और बच्चों के पालन पोषण का इंतजाम करने की मांग की है.

न्यायाधीश की मौजूदगी में पंचनामा और पोस्टमार्टम

उप जेल में निरूद्ध आरोपी उमेन्द्र बघेल की मौत के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया. वहीं न्यायाधीश की मौजूदगी में पंचनामा और पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में दिनांक 8 जुन को मृतक सहित पांच अन्य आरोपी की शराब बनाते हुए पकड़ा गया था. आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया था. जहां तबीयत बिगड़ी और 10 जुन को जिला हास्पिटल में एडमिट कराया गया था. ईलाज के दौरान आज मौत हो गई. जिसका मृतक के परिजन, न्यायाधीश की मौजूदगी में पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा.

ये भी पढ़े : घर बैठे कमाएं अच्छा मुनाफा,अब बिना पोल्ट्री फार्म के भी करें मुर्गी पालन

आगे पुलिस जांच की जा रही है. इस संबंध में जब उप जेल के उप जेल अभिषेक मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments