धरती आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत 15 से 30 जून तक लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन

धरती आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत 15 से 30 जून तक लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिले में 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा हैजिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों / हक (Individual Entitlements) से संतृप्त किया जाना और इस अभियान के प्रति जनजागरूकता की जाएगी| बेमेतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत झालम में पंचायत भवन में 16 और 27 जून को शिविर आयोजित होगा । इसी तरह साजा विकासखंड के ग्राम पंचायत कामकावड़ा के ग्राम बुड़ेरा प्राथमिक शाला में 19 और 20 जून को आयोजित होगा ।साजा विकासखंड के ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम कोरवाय में प्राथमिक शाला में 26 और 27 जून को शिविर लगेगा।धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोईकछार में 23 और 24 जून को शिविर आयोजित होगा ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 
इस अभियान में ग्राम स्तर / क्लस्टर स्तर पर शिविरों के माध्यम से स्थल पर लाभ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल स्क्रीनिंग, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान केडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पी एम जनधन खाता, फसल बीमा,, पी एम जीवन ज्योति बीमा योजना, पी एम सुरक्षा बीमा योजाना, पेंशन योजना (वृद्धा पेंशन, विधवा पेशन, दिव्यांग पेंशन), मनरेगा, जौब कार्ड, पी एम विश्वकर्मा, मुद्रा लोन, महिला एवं बालविकास विभाग की विभिन्न योजना सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, श्रम कार्ड/ ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (एल.पी. जी.), प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, बाड़ी विकास, जल जीवन मिशन अन्तर्गत नल कनेक्शन / सामुदायिक नल जल, जन्म प्रमाण पत्र, प्रत्येक घरों में विद्युत उपलब्धता, पोषण वाटिका, प्रधानमंत्री आवास योजना / व्यक्तिगत शौचालय / सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा कौशल प्रशिक्षण सेवाओं के प्रदाय हेतु कार्यवाही किया जाना है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments