सूर्य देव का राशि परिवर्तन,जानिए सभी राशियों के लव लाइफ पर कैसा डालेगा प्रभाव..पढ़े लव राशिफल

सूर्य देव का राशि परिवर्तन,जानिए सभी राशियों के लव लाइफ पर कैसा डालेगा प्रभाव..पढ़े लव राशिफल

 वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 15 जून 2025 को दोपहर 3 बजकर 51 मिनट तक आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जिसके बाद पंचमी तिथि का आरंभ होगा। जबकि शाम में राहुकाल 5 बजकर 29 मिनट से लेकर 7 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।

रविवार को इन्द्र योग और वैधृति योग का भी संयोग बन रहा है। इस दिन चन्द्रमा मकर राशि में संचार करेंगे। जबकि सूर्य देव प्रात: काल 6 बजकर 52 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। चलिए अब विस्तार से जानते हैं 15 जून 2025 के लव राशिफल और मेष से लेकर मीन राशिवालों के उपायों के बारे में।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

मेष राशि के विवाहित जातकों का साथी से झगड़ा खत्म हो सकता है और वो अपने रिश्ते में नई ऊर्जा और उत्साह का अनुभव करेंगे। सूर्य की कृपा से रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का अपने साथी के साथ डेट पर जाने का प्लान बनेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

  • उपाय- चावल का दान करें।
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 12
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- हंसी-मजाक करते समय सतर्क रहें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

शादीशुदा जातकों का साथी से चल रहा झगड़ा खत्म होगा और रिश्ते में संतुलन और समझ का स्तर बढ़ेगा। हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उनका साथी के साथ शाम बाद डेट पर जाने का प्लान बनने के योग हैं।

  • उपाय- गरीबों की आर्थिक रूप से सहायता करें।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 25
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- बेवजह किसी से झगड़ा न करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

सिंगल जातकों का अकेलापन दूर होगा। नए दोस्त बनेंगे, जिनके साथ अच्छे पल बिताएंगे। जिन लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा। जीवनसाथी संग पूरे दिन खुशी के पल साझा करेंगे।

  • उपाय- हल्दी का दान करें।
  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 09
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- नकारात्मक चीजों से दूर रहें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

अविवाहित जातकों का किसी दोस्त के साथ भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा, जिससे सुखद अहसास होगा। जीवनसाथी के साथ संवाद और समझ में कमी होने के कारण विवाहित जातकों को अकेलापन महसूस होगा।

  • उपाय- चंदन का दान करें।
  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 28
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- लालच में आकर कोई काम न करें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

सिंगल जातकों को नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे आपका अकेलापन दूर होगा। विवाहित जातकों को पूरे दिन अकेलापन महसूस होगा, क्योंकि उन्हें अपने साथी से दूरी का अहसास होगा। इसके अलावा जीवनसाथी से जुड़ाव में कमी भी महसूस होगी।

  • उपाय- पीले रंग के वस्त्रों का दान करें।
  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 07
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- लालच की भावना मन में उत्पन्न न होने दें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

सिंगल जातकों की सच्चे प्यार और साथी की तलाश पूरी होगी। विवाहित जातकों के बीच धीरे-धीरे बढ़ती दूरियां रिश्ते के टूटने की वजह भी बन सकती हैं। इसलिए बेवजह की बातों के बारे में न सोचें और अपने रिश्ते को बचाने के लिए साथी के साथ समय बिताएं। उनकी भावनाओं का सम्मान करें और उन्हें अहमियत दें।

  • उपाय- विष्णु मंत्रों का जाप करें।
  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 22
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- गलत संगत से दूर रहें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

विवाहित जातक शाम का खाना जीवनसाथी के साथ खाएंगे। इस दौरान आप दिल खोलकर उनसे बात करेंगे, जिससे कपल के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। हाल के दिनों में जिन जातकों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनका होने वाले जीवनसाथी और ससुरालवालों के साथ डिनर पर जाने का प्लान बनेगा।

  • उपाय- विष्णु जी की मूर्ति घर में स्थापित करें।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 12
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- घरवालों का अपमान न करें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

विवाहित जातकों का साथी संग डिनर डेट पर जाने का प्लान बन सकता है, जिससे रिश्ते में एक बार फिर संतुलन व प्यार बढ़ेगा। अविवाहित जातकों का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। जहां एक तरफ पिता से फटकार लगेगी, वहीं दूसरी तरफ करियर को लेकर तनाव रहेगा।

  • उपाय- पिता के नाम पर दान करें।
  • शुभ रंग- वाइट
  • शुभ अंक- 15
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- पिता जी से झगड़ा न करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

जो लोग पहले से रिलेशनशिप में हैं, वो अपने साथी के साथ ईमानदार रहें। उन्हें धोखा न दें। अन्यथा आगे चलकर आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। विवाहित कपल साथी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहेंगे, जो इच्छा रविवार को पूरी नहीं हो पाएगी।

  • उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 21
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- माता की बातों को अनदेखा न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

कपल की बोलचाल बंद है तो कोई करीबी दोस्त आपके और साथी के बीच का झगड़ा सुलझाने में मदद करेगा। जो लोग सिंगल हैं, वो पूरा दिन मां के साथ बिताएंगे। उनकी देखभाल करने में ही पूरा समय निकल जाएगा।

  • उपाय- रविवार को उपवास रखें।
  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 19
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- लंबी यात्रा से परहेज करें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

शादीशुदा कपल के बीच के लड़ाई-झगड़े खत्म होंगे। घरवालों के साथ किसी धार्मिक जगह पर जाने से मानसिक शांति मिलेगी। हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उनके बीच किसी अन्य व्यक्ति के कारण तनाव बढ़ेगा। इस समय किसी की बातों में आकर जीवनसाथी पर शक न करें और बात-बात पर उन्हें ताने न दें।

  • उपाय- सूर्य मंत्रों का जाप करें।
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- खरीदारी करने से बचें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

विवाहित कपल का कैंडल लाइट डिनर पर जाने का प्लान बन सकता है, जिससे रिश्ते में रोमांस और प्यार एक बार फिर बढ़ जाएगा। अगर आप सिंगल हैं तो ये दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला नहीं है। इसलिए आसानी से किसी की बातों में न आएं।

  • उपाय- सूर्य देव को अर्घ्य दें।
  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 01
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- जल्दबाजी में घर से बाहर न निकलें।

 

ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 15 जून 2025 : आज इन मूलांक वालों को मिलेगा किस्मत का साथ देखें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंकफल









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments